गढ़वा, अप्रैल 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन नहीं करने वाले 45-50 मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा की टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। उस दौरान लोगो को बताया गया कि यातायात नियमों व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा कैसे की जा सकती है। उसके साथ हिट एंड रन एवम गुड समेरिटन के बारे मे बताया गया। गुड सेमेरिटन के बारे में अवगत कराया गया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर अस्पताल पहुचाने ...