चतरा, दिसम्बर 20 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित पतसुगिया जंगल में शनिवार को एक मोटरसाइकिल पलट जाने के कारण उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मोटरसाइकिल के सामने अचानक जंगली जानवर सियार घुस जाने के कारण घटी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रण होकर पलट गया और उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में जबड़ा गांव के राजेश सिंह, गुड्डू कुमार एवं दिनेश कुमार शामिल है। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज लाकर भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गुड्डू कुमार के सर पर गंभीर चोट एवं बेहोशी की हालत में होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोग तीनों मोटरस...