पाकुड़, अक्टूबर 29 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के धक्के से एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत मंगलवार देर शाम को घटना स्थल पर हो गयी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवक का पिटाई कर दिया। मामला सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना सिंगारसी पीडब्ल्यूडी कुंजबोना के समीप घटी है। जानकारी के अनुसार सिंगारसी कर ओर से एक ही बाइक में सवार होकर नरेश पहाड़िया 27 वर्ष व गंगाराम पहाड़िया 22 वर्ष तेज रफ्तार मोटरसाइकिल संख्या जेएच 18 एल 5627 में सवार होकर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान कुंजबोना के समीप सड़क पार कर रही मरांगमय किस्कू को टक्कर मरते हुए मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में मरांगमय किस्कू 55 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक में सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल ...