जहानाबाद, मई 29 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद घेजन मुख्य मार्ग पर सलेमपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल के ठोकर से वृद्ध महिला घायल हो गई। वृद्धा सलेमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय गायत्री देवी है। मोटरसाइकिल की ठोकर लगते हैं मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे फेंका गई। वृद्ध महिला के परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दिया। जहां सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद लाया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल विशेष इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मोटरसाइकिल चालक सहित दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों से पूछता...