गंगापार, अक्टूबर 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार में खरीदारी के लिए बाइक से जा रहे मां बेटे को एक अन्य तीन सवारी वाली बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों को चोटें आईं। थाना क्षेत्र के राजापुर रतावल गांव निवासी ताड़केश्वर नाथ पांडेय ने थाने में तहरीर दी कि मंगलवार देर शाम उनका बेटा नीरज पांडेय अपनी मां के साथ बाइक से भारतगंज बाजार में खरीदारी के लिए जा रहा था। भारतगंज चौकी के सामने स्थित एक इंटर कॉलेज की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बेटे की बाइक को सामने से टक्कर मार दिये, जिससे मां बेटे दोनों को काफी चोटें आई। दोनों का प्रयागराज शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...