कोडरमा, नवम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित पचगांवा मोड़ के पास शनिवार की देर शाम करीब सात बजे सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना पचगांवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई। घायलों की पहचान नारायण राम, निवासी नावाडीह मरकच्चो और कालीमंडा डोमचांच निवासी सुभाष मेहता की पत्नी के रूप में की गई है। बताया गया कि नारायण राम मसनोडीह से अपने घर नावाडीह लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए, जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...