नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारतीय ग्राहकों ने बीते महीने यानी अक्टूबर में जिन टू-व्हीलर्स को सबसे ज्यादा खरीदा उसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने ग्राहकों ने एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया। अक्टूबर में इसकी 3.40 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। हालांकि, सालाना आधार पर इसे 13% की गिरावट मिली। वहीं, दूसरे नंबर पर एक्टिवा स्कूटर रहा। इसकी 3.26 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस जुपिटर, हीरो एचएफ डीलक्स, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस अपाचे, टीवीएस रेडर और बजाज प्लेटिना को भी जगह मिली। चलिए आपको एक बार सभी की सेल्स रिपोर्ट दिखाते हैं। टॉप-10 टू-व्हीलर्स की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर की अक्टूबर 2025 में 3,40,131 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 3,91,612 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 51...