कोडरमा, जून 13 -- सतगावां। गुरुवार को सतगावां थाना क्षेत्र के खूंटा स्थित बरियारपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में विनोद यादव (40 वर्ष), पिता कैलाश महतो, ग्राम महुआरी; जैनुलाब्दीन (50 वर्ष), पिता बशारत अली; उनका पुत्र सनावर हुसैन (16 वर्ष) और सद्दाम हुसैन (32 वर्ष), सभी ग्राम मंझने टोला, सहपुर (गावां थाना क्षेत्र) के निवासी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई दिनेश मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...