अररिया, अप्रैल 3 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया आरएस थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंतराल पर हुई दो मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट सहित अररिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर से हुई मोटरसाइकिल चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने लूटी गयी व चोरी हुई चार मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र के गैयारी का रहने वाला गुलशन कुमार, रामपुर कोदरकट्टी का रहने वाला इमरान सालिक व तिरहुत बट्टिा चातर का रहने वाला फिरोज है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में लूट कांड का उद्भेदन करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 28 मार्च व 30 मार्च को अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चन्द्रदेई रोड में दो मोटरसाइकिल की लूट हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में डीआईयू,थानेदा...