दुमका, सितम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा भोकतानडीह के समीप तीन से पांच अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित लियाकत अंसारी (32 वर्ष), ग्राम बिछियापहाड़ी, पोस्ट-कालाझर, थाना काठीकुंड निवासी, 8 सितंबर की रात लगभग 8:15 बजे अपनी ससुराल रांगा से घर लौट रहे थे। भोकतानडीह के समीप पहुंचते ही उनकी मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाची आरटीआर 160, रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 04 आर 7006) को अपराधियों ने सड़क पर बांस लगाकर रोक लिया,जैसे ही लियाकत ने गाड़ी रोका, तीनों अपराधी वहां पहुंच गए और धमकी देते हुए बोले-"गाड़ी से उतरो और जो कुछ है, सब दे दो।" इसी दौरान एक अपराधी ने उनके जेब से वीवो टी3 प्रो मोबाइल फोन छीन लिया। जब लियाकत ने विरोध किया तो अपराधियों ने डंडों से उ...