सीतापुर, मई 12 -- तंबौर, संवाददाता। मोटरसाइकिल ओवरटेक करने में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दो लोगों की जमकर पिटाई की गई। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना तंबौर के अकबरपुर गांव निवासी धीरू (27) व अनिल के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान बांभेला मजरा बसंतपुर निवासी सईम 25, कालिम 35 और फरीद 22 से ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया जिसमें सईम आदि ने गालीगलौज करते हुए धीरू और अनिल को लाठी-डंडों से पीट दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गए। घटना में दोनों भाई घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक इलाज कराया गया। इस मामले में तंबौर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...