जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद- कुर्था मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार की हसनपुरा मोड़ के समीप टेम्पू और मोटरसाइकिल के आमने- सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में मिर्जापुर गांव निवासी विमल शर्मा एवं उनके पोता अंश कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोगों के इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सभी लोगों को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना मामले में थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। टेम्पू को जब्त कर थाने लाया गया है। घायल के आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...