फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 19 -- फर्रुखाबाद। कंपिल क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से फिर से बाढ़ का संकट मडराने लगा है। प्रशासन नें कंपिल बदायूं मार्ग पर आवागमन के लगी मोटर वोट वापस भेज दी है। जिससे ग्रामीण चिंतित है। कंपिल-बदायू मार्ग तीन स्थानों पर कटा हुआ है। जिससे जुड़े गांव कमलपुर दुदेमई, राईपुर चिंघटपुर, इकलहरा, कारव, पुंथर देहामाफ़ी, ठाकुर नगला, रामसिंह का नगला, सिंघनपुर, सहित कई गाँवो का संपर्क टूट गया है। बदायू जाने वाले ग्रामीणों क़ो फर्रुखाबाद से होकर अतरिक्त 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। करीब एक महीने से ग्रामीण नाव से आवागमन कर रहे थे। ग्रामीणों नें बताया की गुरुवार क़ो प्रशासन नें आवागमन के लिए लगी वोट वापस बुला ली। जिससे कस्बे तक दवाई आदि के लिए पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया। जलस्तर बढ़ने से भी ग्रामीण चिंतित है। ग्र...