देवरिया, दिसम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरियारपुर में विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने बरियारपुर में मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया। वहीं राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच द्वारा विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। डीएम ने दिव्यागजनों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अधिकारों व गरिमा की रक्षा करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजन के कल्याण, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इन योजनाओ...