हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तुषारड गांव में बैठक कर तुषारड से पुटपुड़ी, भद्रकोट छिड़ा खान तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य करने को कहा। कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की स्वीकृति करा दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को मोटर मार्ग के निर्माण की द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा। कहा कि मोटर मार्ग बनने से ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान होगा। एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय आने में 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...