श्रीनगर, अक्टूबर 28 -- विकासखंड कीर्तिनगर के दुग्गडा -सौड़-पीपलीधार मोटरमार्ग और थाती-डागर-कोठार-पाली-गोदी मोटरमार्ग के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण में गुणवत्तापरक कार्य न होने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मोटरमार्गों पर ठेकेदारों द्वारा डामरीकरण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम कोठार के भूपेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल सिंह, विजय सिंह राणा, उर्मिला, संजय भट्ट ने कहा कि दुग्गडा़-सौड़-पीपलीधार मोटरमार्ग और थाती-डागर-कोठार-पाली-गोदी मोटरमार्ग का दो फेस में कार्य किया जा रहा है, लेकिन दोनों ही मोटरमार्ग के डामरीकरण में गुणवत्ता ठीक नहीं है। साथ ही पूर्व में बिछाया गया डामर पूरी तरह से उखड़ना शुरू हो गया है। कहा कि ठेकेदार केवल खानापूर्ति कर डामर बिछा रहा है, जिससे रोड़ी और बिज...