मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महुआरी कला गांव में रविवार की सुबह मोटर पंप के स्टार्टर में उतरे करंट से किसान की मौत हो गई। वह अपने खेत में फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विंध्याचल के महुआरी कला गांव निवासी 57 वर्षीय महंगू यादव पुत्र रिब्बन यादव किसान थे। खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे घर से निकले और एक किमी दूर अपने खेत में चले गए। फसल की सिंचाई करने के लिए मोटरपंप चालू करने गए। तभी स्टार्टर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गए और वहीं जमीन पर गिर पड़े। लगभग एक घंटे बाद घर के सदस्य पहुंचे तो देखा कि वें अचेतावस्था में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराय...