नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- जीवन में कभी ना कभी आपका किसी ऐसे व्यक्ति से जरूर सामना हुआ होगा, जिसके जूते उतारते ही उसके मोजों की बदबू ने कमरे में बैठे सभी लोगों का सिरदर्द कर दिया होगा। यह भी हो सकता है, ऐसा ही कुछ खुद आपके साथ भी हुआ हो। दरअसल, कई बार लोग समय की कमी या फिर आलस की वजह से गंदे मोजे दोबारा पहनकर काम पर निकल पड़ते हैं। जिसकी वजह से ना सिर्फ मोजों की बदबू से दूसरे लोग परेशान होते हैं बल्कि ऐसा करके आप खुद भी अपनी पैरों की सेहत को अनजाने में बड़ा नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। आइए जानते हैं कैसे पैरों की बदबू आपकी सेहत और सिरदर्द का कारण बन सकती है और अच्छी सेहत के लिए मोजों को कितने दिन में बदल देना चाहिए। मोजों को कितने दिन में बदल देना चाहिएबैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए डॉक्टरों की मानें तो पैरों में पसीना आने से मोज...