मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय के छात्रों ने रोमांच और उत्साह से भरे मोजोलैंड पिकनिक का आनंद लिया। इस पिकनिक का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और सामूहिक अनुभवों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करना था। छात्रों ने वॉटर पार्क, स्नो वर्ल्ड और फन एक्टिविटी ज़ोन में खूब मस्ती की। पानी की लहरों पर झूमते, बर्फीली दुनिया की ठंडक महसूस करते और विभिन्न गेम्स में भाग लेते हुए बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आनंद झलक रहा था। इस अवसर पर विद्यालय की सीनियर अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल तथा केजी कोऑर्डिनेटर शीतल गोयल भी छात्रों के साथ उपस्थित रहीं और पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर दिनभर गीत, खेल और हंसी-मज़ाक में अविस्मरणीय पल बिताए। दिन भर चले इस पिकनिक ने छात्रों को आपसी स...