रामपुर, जनवरी 16 -- सर्दी से बचाव के लिए मोजे, दस्तानों को घंटों पहनने से लोगों में फंगल इंफेक्शन और एलर्जी बढ़ रही है। पहली लेयर में ऊनी कपड़े पहनने से त्वचा में एलर्जी हो रही है। इससे खुजली और लाल दाने हो रहे हैं। दवा देने के साथ चिकित्सक मरीजों को बचाव के बारे में भी बता रहे हैं। जिला अस्पताल के त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या 40 प्रतिशत के करीब है। यहां पर त्वचा रोग के विशेषज्ञ डा. हैदर अली खां बताते हैं कि मोजे दस्ताने लगातार पहने रहने से नमी के कारण हाथ-पैरों की अंगुलियों में इंफेक्शन मिल रहा है। कीटाणु पनपने से अंगुलियों में जख्म भी बन रहे हैं। अंडर गारमेंट और इनर को नहीं बदलने से स्क्रैबीज और त्वचा की एलर्जी की भी परेशानी बन रही है। कई मरीजों को वूलन एलर्जी हो रही है। इसमें मरीज ऊनी कपड़ों को पहली लेयर में पहनते ...