भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहिदपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े बारह ग्राम ब्राउन शुगर, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें लोदीपुर स्थित जगतपुर निवासी सोहित कुमार, गोराडीह का रहने वाला कौशल कुमार और इशाकचक के रेलवे कॉलोनी में रहने वाला सोनू शामिल है। सोनू मूल रूप से वैशाली का रहने वाला है। मोजाहिदपुर थानेदार धीरेंद्र यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सोहित की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताए जिसके ...