भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मियां साहब मैदान में बुधवार की सुबह चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला किया गया। घटना में मो. डब्लू और उनका भतीजा मो. फैजान जख्मी हो गए। पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी मो. नक्की को गिरफ्तार कर लिया। जख्मी चाचा-भतीजे का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मां को गालीगलौज करता था, पैर से मारकर जगाया फिर चाकू मारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी मो. नक्की ने पुलिस को बताया कि जख्मी हुए दोनों लोग उसकी मां के साथ गालीगलौज करते थे। आपसी विवाद को लेकर ही उसने घटना को अंजाम दिया। उधर जख्मी फैजान के चाचा मो. डब्लू ने बताया कि मियां साहब मैदान के पास ही उसकी चाय की दुकान है। बुधवार की सुबह आरोपी नशे की हालत में आया और सो रहे उसके भतीजे को पैर से मारकर जगाया फिर उसके प...