भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजाहिदपुर थाने में शनिवार को शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और समस्याओं पर चर्चा की। नगरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन ने कहा कि गुरहट्टा चौक पर पूजा के दौरान अधिक भीड़ लग जाती है, जिससे यातायात बाधित होता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से वहां विशेष व्यवस्था करने की मांग की। थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया और कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। मौके पर राकेश रंजन केसरी, एजाज अली रोज, इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार सिंह, महताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...