बोकारो, दिसम्बर 28 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो गांव में शनिवार को स्थानीय काली मंदिर के संस्थापक, प्रसिद्ध तांत्रिक एवं काली भक्त स्वामी तपेश्वरानंद उर्फ लाल बाबा की 9वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों अनुयायियों ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर मंदिर में विधिवत हवन, पूजन एवं विशेष अनुष्ठान किये गये। बाबा के अनुयायियों ने कहा कि स्वामी तपेश्वरानंद का जीवन त्याग, साधना और लोककल्याण को समर्पित रहा। उनकी मधुर स्मृतियां आज भी अनुयायियों के लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं और उनके आशीर्वचन प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 1967 में स्वामी तपेश्वरानंद ने मोचरो आकर काली मंदिर की स्...