बोकारो, जुलाई 12 -- कसमार। कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत के मोचरो गांव में शनिवार दोपहर बिजली करंट की चपेट में आ जाने से चार मवेशियों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पशुपालक मालती देवी, प्रमीला देवी एवं सरिता देवी की गाय व बैल मोचरो स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के सामने घास चर रहा था। इसी बीच सामने ही प्रभावित बिजली तार की चपेट में आने से सभी मवेशियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। दो दिन पहले भी इसी तार की चपेट में आकर पशुपालक मंगल रजवार के मवेशी की भी मौत हो गई थी। इस घटना में चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पोंडा मुखिया हारु रजवार सहित अन्य लोगों ने पशुपालकों के घर पहुंचकर अधिकारियों को सूचना देकर पशुपालकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथ ही बिजली आपूर...