पाकुड़, अप्रैल 28 -- प्रखंड के मोगलाबांध पंचायत भवन में सोमवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में उपमुखिया का चुनाव किया गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व जो उपमुखिया बने थे उनके खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिस कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा है। जिस कारण उपमुखिया का पद रिक्त पड़ा था। सोमवार को अध्यक्ष सह निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की उपस्थिति में सभी वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में उपमुखिया का चुनाव किया गया। इस पद के लिए दो वार्ड सदस्य तनवीर आलम एवं मेरीता मरांडी ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव के उपरांत तनवीर आलम के पक्ष में कुल 7 वोट एवं मेरीता मरांडी के पक्ष में कुल 6 मत पड़े। जिस कारण तनवीर आलम को उपमुखिया हेतु विजयी घोषित हुउ। बाद में निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने उपमुखिया में जीते तनवी...