बहराइच, अप्रैल 29 -- तेजवापुर, संवाददाता। दवा लेने के बहाने घर से निकला युवक लापता हो गया। परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई है। देहात कोतवाली के बेड़नापुर चौकी अंतर्गत मोगलहा निवासी शकील अहमद(40) पुत्र नूरहसन ने सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी सलमा बेगम से बताया कि वह रेउसा दवा देने जा रहें हैं। वापस आयेंगे तब तक तैयार शादी में ले चलेंगे। शकील अहमद रेउसा से चार किलोमीटर आगे पहुंचे तो उन्होंने मोगलहा प्रधान प्रतिनिधि छब्बन खान को फोन के माध्यम से बताया कि हमें चोट लग गई है। इतना कहकर उनका फोन कट गया और दोबारा उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। मोगलहा प्रधान प्रतिनिधि छब्बन खान ने बताया कि शकील अहमद सोमवार सुबह दवा देने रेउसा गये थे। उन्होंने फोन करके हमे बताया कि हमें चोट लग गई है। परिवारजन काफी खोजबीन कि लेकिन कही सुराग नहीं लगा। सोमवार शाम ...