बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग परेशान मोहल्लेवासियों ने दिया अल्टिमेटम, 2 दिन में पानी नहीं आया तो उतरेंगे सड़क पर स्मार्ट सिटी शहर में जल व्यवस्था की खुली पोल फोटो : पानी संकट : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के मोगलकुआं मोहल्ला में पानी के लिस तसला बाल्टी लिए मोहल्लेवासी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। स्मार्ट सिटी के मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिनों से जलसंकट गहरा गया है। इन मोहल्लों की 12 हजार से अधिक आबादी पानी के लिए परेशान है। मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के कर्मियों व अधिकारियों को दो दिनों में पानी की व्यवस्था कराने का अल्टिमेटम दिया है। लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों में घरों तक पानी नहीं आया, तो वेलोग सड़क पर उतरेंगे। स्मार्ट सिटी शहर में जल व्यवस्था की पोल खुली। मोग कुआं व बॉलीपर मोहल...