समस्तीपुर, जुलाई 23 -- शहर के मध्य कचहरी रोड में अंग्रेज के जमाने का मोख्तारखाना भवन है। यहां कुल दर्जनों अधिवक्ता वर्षों से बैठते हैं। कई अधिवक्ता प्रैक्टिस में काफी पुराने व बुजुर्ग हैं तो कई नए भी हैं। इन अधिवक्ताओं को मोख्तारखाना में कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। हालत यह है कि जगह की कमी के कारण एक साथ सभी अधिवक्ताओं को बैठने की जगह नहीं है। उनका कहना है कि यहां के अधिवक्ताओं के संघ का एक जमाने से चुनाव नहीं हुआ है। जबकि हर तीन साल पर चुनाव होना चाहिए। यह भवन काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है। अधिवक्ता मो. मलिन अहमद, मो. अकबर रजा ने बताया कि बरसात में छत रिसता है। छत कमजोर हो गई है। इसको देखते हुए अब इस भवन को तोड़कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनाने की जरूरत है। यहां तमाम पंखे, खिड़कियां, फर्नीचर व आलमारी पुराने जमाने की हैं...