गढ़वा, जुलाई 26 -- कांडी। प्रखंड के मोखापी गांव में एसबीआई फाउंडेशन संस्था रोज के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया। राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा के नेतृत्व में चलाए गए जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल हुए। जागरूकता रैली मध्य विद्यालय मोखापी के प्रांगण से चलकर पूरे गांव का भ्रमण किया। हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती व बैनर लिए हुए लोग थे। उक्त अवसर पर मुखिया ललित बैठा व डॉक्टर विजय गोस्वामी ने बरसात के मौसम में सभी के लिए स्वच्छता क्यों जरूरी है पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि अपने घर के साथ साथ गली टोला मुहल्ला को साफ रखने का प्रयास करें । गंदगी बीमारी को आमंत्रित करती है। मौके पर संस्था के कॉर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार, एएनएम प्रतिमा, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, फार्मासिस्ट...