गिरडीह, अगस्त 1 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस मोक्ष सप्तमी पर लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया। झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने पर्वत वंदना व पूजा पाठ कर सम्मेदशिखर के प्रति गहरी आस्था जताई। मोक्ष सप्तमी पर स्वर्ण भद्र टोंक के अलावा मधुबन के विभिन्न मंदिरों में विशेष भक्ति के साथ निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। साधु संतों के सानिध्य में जगह-जगह आयोजित धार्मिक अनुष्ठान से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा। बतला दें कि जैनियों ने सम्मेदशिखर पारसनाथ में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया। देश के विभिन्न प्रान्तों से मधुबन पहुंचे भक्तों ने स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाये। सावन सप्तमी पर निर्वाण लाडू चढ़ाने क...