गिरडीह, जुलाई 31 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस सावन सप्तमी के अवसर पर स्वर्णभद्र टोक में आज निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा। मोक्ष सप्तमी को लेकर बुधवार को मधुबन में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का जुटान हुआ है। 31 जुलाई को निर्वाण महोत्सव है। इस निमित जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। बतला दें कि सावन सुदि सप्तमी तिथि को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक पर देश के विभिन्न प्रान्तों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। धर्मशाला तीर्थयात्रियों से खचाखच भर गया है। मोक्ष सप्तमी के पूर्व संध्या तीर्थयात्रियों से पूरा मधुबन गुलजार हो उठा है। जगह जगह पूजा आराधना व धार्मिक अनुष्ठान से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो ...