मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मोक्ष मार्ग की ओर ले जाती है भागवत : सुमन कृष्ण फोटो 112 व 113 मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम के समाधि मंदिर में मध्य प्रदेश बैतूल के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री ने कहा भागवत मोक्ष मार्ग की ओर ले जाती है। भगवान श्री कृष्ण और भागवत दोनों ही एक दूसरे के पर्याय हैं। कथा व्यास ने कहा कि महर्षि वेदव्यास ने श्रीमद् भागवत महापुराण में बार-बार स्मरण कराया है कि यह केवल नंद के लाला नहीं है अपितु प्रकृति से परे परम पुरुष जगतपिता हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रतिकूल परिस्थिति में श्री कृष्ण सदैव मुस्कराते ही रहे। ईश्वर होकर भी साक्षी भाव से द्रष्टा बने सब स्वीकारते हुए सहज बने रहे। श्री कृष्ण सिखाते हैं जीवन में कितनी भी प्रतिकूल परिस्थिति क्यों न...