मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- मोक्ष प्राप्ति के लिए मनुष्य जीवन एक वरदान है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने योग साधना केंद्र पर मोक्ष के साधन विषय पर व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मोक्ष प्राप्ति के लिए मनुष्य जीवन सबसे उपयुक्त साधन है। मोक्ष प्राप्ति में पंच क्लेश सबसे अधिक बाधक है। जब तक व्यक्ति के अंदर अविद्या, अस्मिता ,राग ,द्वेष और अभिनिवेश पंच क्लेश रहेंगे तब तक मोक्ष की प्राप्ति होना असंभव ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। रात को जल्दी सोना, सुबह जल्दी उठना, ईश्वर स्तुति, उपासना, प्रार्थना,यज्ञ और योग करना, सत्य बोलना, ब्रह्मचर्य का पालन करना, ईमानदार रहना, परोपकार, त्याग, तपस्या,पवित्रता सहनशीलता आदि मानवीय गुणों को जीवन में अपनाकर ही एक योग साधक इस भवसागर से प...