कानपुर, नवम्बर 12 -- कस्बे की नगर देवी पाथामाई मंदिर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ एवं भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास ने कहा कि मोक्ष प्राप्त करने लिए भागवत कथा ही एक मात्र सरल साधन है। कस्बे में नगर देवी पाथामाई मंदिर में मंगलवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ व भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया। बुधवार को सुबह पहर आचार्य ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुतियां डलवाई। यहां पहुंची महिलाओं ने यज्ञ परिसर की परिक्रमा की। बाद में कथा का श्रवण किया। कथा व्यास भारत भूषण ने कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मोक्ष, ज्ञान, भक्ति और प्रेम की प्राप्ति का मार्ग है। यह कथा सुनने से मन को शांति, पापों से मुक्ति और सांसारिक दुखों से छुटकारा मिलता है। श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान और भक्ति को बढ़ावा देती है, इससे व्यक्ति भगवान के करीब आ सकता है...