प्रयागराज, मार्च 3 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज द्वारा महाकुम्भ मेला शिविर के संपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. राजेश गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि संस्कृति विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. दिगंबर मा. तंगलवाड़ उपस्थित रहे। प्रो. राजेश गर्ग ने कहा कि महाकुम्भ में शिविर के माध्यम से हमारी भूमिका क्या रही इस पर विचार करने की जरूरत है। निश्चय ही हिंदी विश्वविद्यालय ने शिविर के माध्यम से आए हुए श्रद्धालुओं में ज्ञान-विज्ञान और भक्ति का संदेश दिया होगा। कहा कि प्रयाग तीर्थ, मोक्ष के साथ ज्ञान और विज्ञान की समरसता भी है। इसीलिए मोक्ष की पूर्ति करने वाला तीर्थ का संगम है प्रयागराज। प्रो. दिगंबर मा. तंगलवाड़ ने कहा ...