वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पापों के नाश, जीवन के संकट दूर करने और मोक्ष की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने रविवार को काशी में चार धाम की प्रदक्षिणा की। यह पदयात्रा कज्जाकपुरा स्थित लाटभैरव मंदिर से आरंभ हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्थावानों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस वर्ष पदयात्रा में महिला श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों की तुलना में काफी अधिक रही। श्री लाटभैरव काशी यात्रा मंडल की ओर से निकाली गई पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने चारों युगों के प्रधान देवताओं के मंदिरों की प्रदक्षिणा की। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का उत्साह भी बढ़ता गया। रामनाम संकीर्तन करते हुए नर-नारियों का समूह सबसे पहले बद्रीनारायण घाट पहुंचा, जहां सतयुग के प्रधान देवता बद्रीनारायण का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद...