बिजनौर, जुलाई 2 -- नजीबाबाद। मोक्ष कल्याणक दिवस के उपलक्ष में श्री दिगंबर जैन सरजयती मंदिर मे मूल बेदी पर विराजमान भगवान श्री नेमिनाथ को श्रीफल अर्पित कर श्री नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया। मोक्ष कल्याणक दिवस पर श्री दिगंबर जैन सरजयती मंदिर मे श्री नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया। श्रावक श्राविकाओ ने भगवान की वेदी के समक्ष बैठ विधान किया भगवान के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में शास्त्री दिवाकर जैन ने विधान करा कर मंगल कामनाओं के लिए हवन में आहुति दिलाई और भगवान नेमिनाथ से प्रार्थना की गई भगवान के मोक्ष तीर्थ स्थल श्री गिरनार जी को समाज को दिलाने के लिए आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौके पर प्रधान दीपक जैन, मंत्री नीरज जैन, निशु जैन, दीपक जैन, पुनीत जैन, राहुल जैन, जितेंद्र जैन, आदि जैन, अर्थ जैन, संगीता जैन, रिंकू जैन, आशा जैन, स्वाति जैन, वंदना ...