मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- पितृपक्ष के अवसर पर भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के विट्ठल भवन में अकोला, महाराष्ट्र के भक्तों के द्वारा आयोजित भागवत कथा का पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने पोथी पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ किया तथा कथाव्यास श्रीकृष्ण मुरकर महाराज को तिलक लगाकर सम्मानित किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि भागवत मोक्ष का ग्रंथ तथा शुकतीर्थ मोक्ष और ज्ञान की भूमि है। भागवत जीवन के उत्थान की पराकाष्ठा है, जो मनुष्य को भक्ति के उच्च शिखर पर ले जाकर जीवन में भक्ति का स्थायी निवास पैदा करती है। व्यासनन्दन, परमहंस चूड़ामणि श्री शुकदेव जी महाराज ने सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लियॆ भागवत रूपी अद्वितीय आध्यात्मिक दीप प्रज्ज्वलित किया, जो वर्तमान में सभी मनुष्यों के अंत:करण को प्रकाशित कर रहा है। भागवत से हृदय में भक्ति का ...