उरई, नवम्बर 16 -- दो दर्जन सफाई कर्मियों के साथ बराबर जुटे रहे नायक फोटो परिचय, 16ओआरआई,16, उरई के मोक्ष धाम में सफाई अभियान चलाते कर्मचारी। उरई। संवाददाता संडे के दिन नगर पालिका ने कोंच झांसी बाईपास स्थित मोक्षधाम में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मोक्ष धाम के कोने कोने को साफ सुथरा किया। रास्तों में बड़ी बड़ी खड़ी झाड़ियों की छटाई कराने के साथ ही कूडे़ कचरे को भरवाकर फिंकवाया गया। खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर एसके सिंह की मौजूदगी में रविवार को दो दर्जन सफाई कर्मियों की गैंग मोक्षधाम पहुंची। झाडू, पंजी और वाहन लेकर पहुंचे कर्मियों ने मेन गेट से लेकर अंदर बाहर सभी जगह साफ सफाई की। जहां पर बैठने का स्थान हैं, वहां के अलावा शव स्थल, चारों तरफ रास्तों को चमाचम किया गया। सफाई इंस्पेक्टर ने बताया कि यह हर संडे को अभियान चलाकर स्थलों को साफ किया जाएग...