मथुरा, सितम्बर 19 -- मथुरा। थाना गोविंदनगर के अंतर्गत मोक्षधाम के समीप शुक्रवार को कोई नवजात शिशु को बैग में रख कर फेंक गया। पुलिस ने शिशु को पीकू वार्ड में उपचार को भर्ती कराया है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कन्हैया कुंज निवासी टिंकू कुमार को बैग दिखाई दिया तो उसने तत्काल संदिग्ध बैग की सूचना कंट्रोल के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने संभल कर बैग खोल कर देखा तो दंग रह गयी। बैग में नवजात शिशु था। उसकी सांसें चल रही थीं। इस पर पुलिस ने बिना समय गंवाये शिशु को महिला जिला चिकित्सालय स्थित पीकू वार्ड में भर्ती करा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दे दी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। लोग उसे जन्म देने वाली मां को कोस रहे थे। बताते हैं कि नवजात शिशु का दो-तीन घंटे पहले ही जन्म हुआ था। उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी न...