देहरादून, दिसम्बर 1 -- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के मठ रक्षक त्यागी महाराज ने कहा कि मोक्षदा एकादशी रखने से जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। सोमवार को डीएल रोड स्थित मठ में त्यागी महाराज, मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष में भक्तों के समक्ष प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने एकादशी की महत्ता के बारे में बताया मोक्षदा एकादशी सर्वपाप विनाशिनी, मोक्ष प्रदान करने वाली तथा पितृ-उद्धार कराने वाली मानी गई है। एकादशी व्रत रखने से सभी जन्मों के पाप भी मिट जाते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मठ में सेवा की एवं भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर काफी संख्या में साधु संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कालिका मंदिर में मनाया गीता जयंती महोत्सव-फोटो देहरादून, सोमवार को भवन श्री कालिका माता समिति मन्दिर में श्री गीता जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रातः मा...