मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर गीता परिवार, मुंगेर द्वारा बेकापुर किराना पट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भव्य गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 12, 15 और 16 के सामूहिक पाठ से हुई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में गीता श्लोकों का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद पंडित कौशल किशोर पाठक ने गीता महात्म्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन देता है और मनुष्य को कर्तव्यपथ पर स्थिर रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। कार्यक्रम में आगे हनुमान चालीसा, आरती, और भजन-कीर्तन क...