नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- हिंदू धर्म में मोक्षदा एकादशी का खास महत्व होता है। इस साल की सबसे पवित्र एकादशियों में मानी गई है। मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं। भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन व्रत का भी विधान होता है। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल जरूर होता है। क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय हैं। इसलिए इस दिन तुलसी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, वरना पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है। साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी किन गलतियों को नहीं करना चा...