लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- बाबा त्रिलोकीनाथ मंदिर में मोक्षदा एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी का भजन संकीर्तन किया गया। जेबीगंज से आए भजन गायक सचित सक्सेना ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें बाबा तेरे नाम के दीवाने हो गये, क्यों घबराऊं, मेरा तो श्याम से नाता है और एक फूल गुलाब का लाया हूं प्रमुख रहे। कार्यक्रम में प्रेम चन्द्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विशाल गुप्ता, शिवम कश्यप, हिमांशु गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिवाल गुप्ता सहित अनेक श्याम भक्तों ने भाग लिया और भक्ति रस में डूबकर श्रद्धा अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...