नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिसंबर 2025 का महीना बहुत खास रहने वाला है। इस महीने में मोक्षदा एकादशी तो होगी ही साथ ही 3 एकादसी व्रत पड़ेगे, इसके अलावा खरमास भी इसी महीने में रहेंगे। साथ ही विवाह के कुछ मुहूर्त भी होंगे।मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, कालाष्टमी, पुत्रदा एकादशी और पौष अमावस्या इस महीने होंगे। इसके अलावा धनु राशि में बड़े -बड़े ग्रह जाएंगे। ये धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली माने जाते हैं।ग्रह गोचर 4 दिसंबर, 2025 मिथुन राशि में वक्री बृहस्पति का गोचर 4 दिसंबर, 2025 वृश्चिक राशि में वक्री बुध का गोचर 4 दिसंबर, 2025 धनु राशि में वक्री मंगल का गोचर 7 दिसंबर, 2025 धनु राशि में मंगल का गोचर 16 दिसंबर धनु राशि में सूर्य का गोचर 20 दिसंबर, 2025 धनु राशि में शुक्र का गोचर 29 दिसंबर, 2025 धनु राशि में ब...