बागेश्वर, फरवरी 23 -- बागेश्वर, संवाददाता वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की यहां आयोजित बैठक में सरयू तथा गोमती नदियों के लगातार प्रदूषित होने पर चिंता जताई गई। मोक्षदायिनी व जीवन दायिनी नदियों के संरक्षण के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई। साथ ही यहां स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का सुझाव दिया, तांकि नदियों को प्रदृषित होने से बचाया जा सके। परिहार पैलेस में रविवार को आयोजित बैठक में पूर्व में की गई बैठक की समीक्षा की गई। इसके बाद न्यास के 12 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताई गई। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि कर्मकांड जैसे कार्यक्रमों में कर्मों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। समाज में कर्मों को दरकिनार कर फोटोग्राफी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जो समाज के ...