हापुड़, अप्रैल 22 -- पतित पावनी मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में तीन दिनों तक श्रंगार और महा आरती समेत विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में मुक्ति धाम ब्रजघाट के आरती स्थल पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसको लेकर गंगा सभा आरती समिति द्वारा अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं। समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तौगी, संचालक कपिल शर्मा, श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा, मीडिया प्रभारी कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि गंगा मैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। एक मई से लेकर तीन मई तक आरती स्थल पर गंगा मैया के श्रंगार समेत संध्या कालीन महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के कई राज्यों समेत देशी का राजध...