बागपत, जुलाई 3 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव स्थित श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भगवान को मोक्ष कल्याणक महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ प्रभु का पूजन किया। संगीत और नाटिका प्रस्तुत की गई। जैन मुनियों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। वहीं, जिनशासन प्रभावना संघ ने 22 किलो का निर्वाण लड्ड् चढ़ाया। महोत्सव का शुभारंभ भगवान के पंचामृत अभिषेक एवं विशेष शांतिधारा से हुई। सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहन हुआ। इसके बाद इसके बाद प्रभु के चरणों में श्रद्धाभाव से निर्वाण लाडू समर्पण संपन्न हुआ। भव्य नेमिनाथ विधान का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और संयम से भाग लिया। मुनिश्री विव्रत सागर और मुनिश्री विश्वार्थ सागर के सानिध्य में पूजन का कार्यक्रम हुआ। जैन मुनियों ने श्रद्धालुओं को वैर...