किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोकामा में हुई हिंसा ने चुनाव आयोग सहित पूरे बिहार प्रशासन को सतर्क कर दिया है। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। किशनगंज सहित सभी जिलों में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव लोकतांत्रिक गरिमा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। हाल ही में मोकामा में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद चुनाव आयोग ने पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसी क्रम में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और डीजीपी विनय कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) से विस्तृत चर्चा की। बैठक में ...